Russia-Ukraine War: यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के मास्को में वार्ता के निमंत्रण को ठुकरा दिया है। उन्होंने कहा कि वे उस देश की राजधानी का दौरा नहीं कर सकते हैं जो यूक्रेन पर हर दिन मिसाइल से हमले कर रहा है।

जेलेंस्की ने सुझाव दिया कि यदि उनके रूसी समकक्ष वास्तव में चर्चा करना चाहते हैं तो उन्हें कीव आना चाहिए। एक इंटरव्यू के दौरान जेलेंस्की ने कहा कि वे कीव आ सकते हैं। उन्होंने कहा कि मैं मास्को नहीं जा सकता, जब मेरा देश हर दिन मिसाइलों और हमलों की चपेट में है। मैं इस आतंकवादी की राजधानी नहीं जा सकता।

यह भी पढ़ें- रूस ने कीव पर ड्रोन और मिसाइलों से किया हमला

उन्होंने पुतिन पर इस निमंत्रण का इस्तेमाल बातचीत में देरी के लिए एक राजनीतिक चाल के रूप में करने का भी आरोप लगाया और कहा कि पुतिन अमेरिका के साथ ‘खेल’ खेल रहे हैं। उन्होंने कहा कि और वे इसे समझते हैं… वे बैठक को स्थगित करने के लिए ऐसा कर रहे हैं।

यह टिप्पणी रूसी राष्ट्रपति पुतिन द्वारा जेलेंस्की से मुलाकात के लिए अपनी इच्छा व्यक्त करने के कुछ दिनों बाद आई है। पुतिन ने सुझाव दिया था कि ऐसी बैठक मास्को में हो सकती है, बशर्ते इसकी अच्छी तैयारी हो और इसका उद्देश्य रचनात्मक परिणाम निकालना हो।

यह भी पढ़ें- क्या फिर पटरी पर लौट रहे भारत-अमेरिका के रिश्ते?