ब्रिटेन के ईयू से बाहर होने के फैसले के बाद वहां के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन पद छोड़ रहे हैं। ऐसे में लोगों को चिंता उस बिल्ली की थी जो Downing Street पर प्रधानमंत्री के घर में रह रही थी। लोग जानना चाहते थे कि Larry नाम की वह बिल्ली अब प्रधानमंत्री आवास में रहेगी या नहीं ?
ऐसे में बुधवार (13 जुलाई) को साफ कर दिया गया कि लैरी को अपना घर छोड़कर कहीं नहीं जाना पड़ेगा और वह प्रधानमंत्री आवास में ही रह सकेगी। इस फैसले के बारे में बताते हुए एक सरकारी अधिकारी ने कहा, ‘वह सरकार की बिल्ली है, कैमरन की निजी नहीं, वह वहीं रहेगी जहां रह रही है।’
The news you've all been waiting for https://t.co/GvgsifyJXe
— Larry the Cat (@Number10cat) July 11, 2016
कौन है लैरी: लैरी को 2011 में प्रधानमंत्री आवास में लाया गया था। उस वक्त वहां पर काफी सारे चूहे हो गए थे जिन्हें मारने और खाने के लिए लैरी को रखा गया था। लैरी के अलावा वहां और भी बिल्लियां हैं, पर वह उन सबकी हेड है।
This politics lark is easy… pic.twitter.com/29lo1Pa6yt
— Larry the Cat (@Number10cat) July 12, 2016
थैरेसा मे के आने की बात पर चुटकी लेते हुए लैरी के नाम से बने एक फर्जी अकाउंट ने लिखा, ‘क्या आप जानते हैं कि कल से बिल्लियों का ख्याल रखने वाला कोई आने वाला है ? मुझे उसपर अच्छा इंप्रेशन जमाना है।’