मध्य कैलिफोर्निया के पर्वतों की सूखी झाड़ियों एवं पेड़ों में लगी आग के कारण नागरिकों को भागने के लिए काफी कम समय मिला क्योंकि आग में दर्जनों घर जल गए और प्रोपेन टैंक में विस्फोट हो गया। कर्न काउंटी के शेरिफ डॉनी यंगब्लड ने कहा कि आग के कारण घर से निकलने का प्रयास कर रहे बुजुर्ग दंपत्ति की मौत हो गयी।

देश के अग्निशमन विभाग के प्रवक्ता फिल न्यूफेल्ड ने कहा कि उनके शव शुक्रवार (24 जून) को इसाबेला के निकट पाए गए। दक्षिणी सिएरा नेवाडा में कम से कम 80 घर जलकर राख हो गए। मृतकों का नाम अभी तक सार्वजनिक नहीं किया गया है।