संयुक्त अरब अमीरात में सड़क किनारे इंतजार कर रहे कामगारों को एक बस ने कुचल दिया जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और नौ लोग घायल हो गए। पीड़ितों में ज्यादातर भारतीय नागरिक हैं। खलीज टाइम्स ने पुलिस के हवाले से लिखा है, कामगारों में आठ भारतीय और दो पाकिस्तानी थे। सभी घर वापस जाने के लिए अल हमारिया में सड़क किनारे वाहन का इंतजार कर रहे थे, उसी दौरान बस ने उन्हें कुचल दिया। अखबार के अनुसार 34 वर्षीय कामगार की मौत हो गई जबकि घायलों को अस्पताल ले जाया गया है। मृतक की अभी तक पहचान नहीं हुई है। पुलिस ने बस चालक को हिरासत में ले लिया है। मृतक के शव को मुर्दाघर में रखवाया गया है।
#UAE: 1 person killed & 9 others,mostly Indians, injured after a bus runs over group of workers waiting on the side of a road in #Sharjah.
— All India Radio News (@airnewsalerts) December 8, 2016