भारत-बांग्ला सीमा पर रविवार (25 सितंबर) को बीएसएफ के हाथों कथित रूप से 35 वर्षीय एक बांग्लादेशी तस्कर मारा गया जबकि उसका एक साथी घायल हो गया। रौमारी उपजिले के उत्तरी कुर्हिग्राम इलाके में तड़के यह घटना घटी। बीडीन्यूज 24 के अनुसार बोर्डर गार्ड बांग्लादेश की अग्रिम चौकी के एक अधिकारी ने बताया कि पूर्बोछाट कराईबारी इलाके में तड़के चार बजे (भारत के) सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने गोलियां चलायीं और बहरूल इस्लाम मारा गया। इस चौकी के कमांडर अब्दुल अजीज के अनुसार बीएसएफ की गोलीबारी में एक अन्य बांग्लादेशी घायल भी हो गया। वह बहरूल का साथी बताया जाता है।

अजीज ने कहा, ‘बहरूल तस्कर था। यही वजह है कि इतना तड़के वह सीमा पार किया था और उसे गोली मारी गयी।’ अजीज ने स्थानीय लोगों के हवाले से कहा कि बीएसएफ के गुटालू कैंप के जवानों ने बांग्लादेशियों पर गोलियां चलायीं। उन्होंने कहा, ‘गंभीर रूप से घायल बहरूल ने अपने घर पहुंचने की कोशिश की और उसने अपने घर के समीप दम तोड़ दिया।’ शीर्ष बांग्लादेशी सीमा प्रहरी अधिकारियों का कहना है कि भारत-बांग्ला सीमा पर गोलीबारी की घटनाओं की मूल वजह ‘मवेशी तस्करी’ पिछले सालभर में घटकर महज एक फीसदी रह गयी है। भारत ने इस अवैध व्यापार पर रोक लगायी थी।