बेल्जियम की राजधानी ब्रसेल्स में मंगलवार को एयरपोर्ट और मेट्रो स्टेशन पर हुए तीन बम धमाकों में कम से कम 15 लोग मारे जा चुके हैं। धमाकों की जिम्मेदारी अभी तक किसी संगठन ने नहीं ली है। बताया जा रहा है पेरिस हमले के मास्टरमाइंड अब्देसलाम की गिरफ्तारी के जवाब में यह धमाके किए गए हैं। बेल्जियन मीडिया के अनुसार धमाकों से पहले गोलीबारी की गई। साथ ही अरबी में नारे लगाए गए। इजरायल के रहने वाले एक चश्मदीद ने बताया कि वह एयरपोर्ट पर बने यहूदी पूजाघर में प्रार्थना कर रहा था। इसी दौरान ब्लास्ट की आवाज सुनी। जैसे ही प्रार्थनाघर से बाहर आया तो देखा कि लोग इधर-उधर भाग रहे हैं।
एक अन्य यात्री ने बताया कि वह ब्लास्ट से 10 मिनट पहले ही जेनेवा से ब्रसेल्स पहुुंचा था। उसने बताया कि दूसरे धमाके बाद एयरपोर्ट की छत्त और पानी के पाइप नीचे गिर गए। पाइप से निकला पानी मृतकों के खून के साथ बहने लग गया। वहां खून ही खून था। घायल लोग और उनके बैग इधर-उधर बिखरे पड़े थे। हम मलबे में से भाग रहे थे। ऐसा लग रहा था मानो यह कोई जंग का दृश्य हो। मेट्रो स्टेशन पर हुए धमाके के एक चश्मदीद ने बताया कि ट्रेन मालबीक स्टेशन के लिए रवाना होने ही वाली थी कि जोरदार धमाका हुआ। मेट्रो में काफी लोग सवार थे। सब डरे हुए थे।
Read Also: बेल्जियम: एयरपोर्ट पर हुए धमाकों में 17 की मौत, 30 मार्च को होना है मोदी का दौरा
बता दें कि ब्रसेल्स में बम धमाकाें के बाद पूरे यूरोप में अलर्ट जारी किया गया है। ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी ने सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है। ब्रिटिश पीएम डेविड कैमरून ने कहा कि वे इन धमाकों से सकते में हैं। लंदन ट्यूब में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। वहीं फ्रांस की राजधानी पेरिस में भी अलर्ट जारी किया गया है। पेरिस में साल की शुरुआत में आतंकी हमला हुआ था।