बेल्यिजयम के अभियोजन पक्ष के वकीलों ने पिछले महीने ब्रसेल्स हवाईअड्डा पर बमबारी करने वाले जीवित बचे संदिग्ध हमलावर का एक वीडियो जारी कर उसकी तलाश में मदद की नई अपील जारी की है। वीडियो में ‘टोपी पहने’ हुए इस कथित व्यक्ति को फरार होते हुए दिखाया गया है। ब्रसेल्स हवाईअड्डा पर दो आत्मघाती बम हमलावरों के खुद को बम से उड़ाने के बाद इस तीसरे संदिग्ध की तस्वीरें सीसीटीवी फुटेज में दिखी थीं और पुलिस इस संदिग्ध की जोर शोर से तलाश कर रही है। ब्रसेल्स में हवाईअड्डा पर हमले के अलावा ब्रसेल्स मेट्रो स्टेशन पर भी हमले किए गए थे जिनमे 32 लोगों की मौत हुई थी।

पुलिस की ओर से जारी इस नए वीडियो में 22 मार्च को स्थानीय समयानुसार सुबह सात बजकर 58 मिनट पर बम विस्फोट होने के बाद गहरे रंग की टोपी और हल्के रंग की जैकेट पहना हुआ यह व्यक्ति हवाईअड्डा के प्रस्थान स्थल से फरार होते हुए दिखाई दे रहा है। सीसीटीवी फुटेज में यह व्यक्ति मध्य ब्रसेल्स की ओर अपने मार्ग पर लगातार आगे बढ़ते दिख रहा है। सुबह नौ बजकर 50 मिनट पर वहां लगे कैमरों की जद से बाहर चला गया।

वीडियो को जारी करते हुए गुरुवार को प्रवक्ता एरिक वान देर सिप्त ने कहा कि हमलोग खासतौर पर उन लोगों से अपील कर रहे हैं जिन्हें लगता है कि उन्होंने इस संदिग्ध का वीडियो बनाया है या उसकी तस्वीर खिंची है।