बेल्जियम की राजधानी ब्रसेल्स के हवाई अड्डे और एक मेट्रो स्टेशन पर विस्फोटों में कम से कम 26 लोगों की मौत हो गई। विस्फोटों के बाद बेल्जियम में भीषण आतंकी खतरे की चेतावनी जारी कर दी गयी है और साथ ही पड़ोसी देश नीदरलैंड्स ने भी राष्ट्रीय हवाई अड्डों पर सुरक्षा को कड़ा कर दिया है। जेवेन्तम एयरपोर्ट के मेन हॉल में दो विस्फोट हुए और इसके बाद तीसरा विस्फोट यूरोपीय संघ की मुख्य इमारत के समीप मालबीक मेट्रो स्टेशन पर हुआ। ऑफिस समय होने के कारण मेट्रो स्टेशन पर भीड़ थी और साथ ही हवाई अड्डे पर भी चेकइन करने के लिए बड़ी संख्या में यात्री मौजूद थे।
ब्रसेल्स अग्निशमन विभाग के प्रवक्त पियरे मेस ने बताया कि विस्फोटों में कम से कम 21 लोग मारे गए। 11 लोगों की मौत हवाई अड्डे पर हुई, जबकि मेट्रो स्टेशन पर करीब 10 लोग मारे गए। विस्फोट के बाद हवाई अड्डे पर अफरा-तफरी मच गई, यात्री इधर-भागते देखे गए। हवाई अड्डे की इमारत से धुआं उठता देखा गया और खिड़कियों के शीशे टूट गए। इस बम धमाके में भारतीय एयरलाइंस जेट एयरवेज के दो क्रू मेंबर घायल हो गए। घायलों में एक भारतीय महिला है।
जिनीवा से तुरंत ही यहां पहुंचे एक फ्रांसीसी यात्री ज्यां पियरे लेबाउ ने बताया, “हमने विस्फोट की आवाज सुनी।” उन्होंने साथ ही बताया कि उन्होंने घायल लोगों और “ऐलिवेटर पर खून” देखा। प्रत्यक्षदर्शियों ने मीडिया को बताया कि हवाई अड्डे पर विस्फोटों से पूर्व अरबी भाषा में नारेबाजी सुनी गयी। आतंकी संगठन ISIS ने इन धमाकों की जिम्मेदारी ली है। 30 मार्च को पीएम मोदी का बेल्जियम दौरा प्रस्तावित है। भारत सरकार ने साफ कर दिया है कि इन धमाकों का असर उनके दौरे पर नहीं पड़ेगा।
Explosions at #BrusselsAirport. Follow live updates on Sky News https://t.co/ZpQDzlE37Dpic.twitter.com/NPHYgEd7Le
— Sky News (@SkyNews) March 22, 2016
रोपीय संघ के अध्यक्ष डोनाल्ड टस्क ने कहा, “इन हमलों ने आतंकवादियों की ओर से नफरत और हिंसा की एक और ओछी हरकत को दिखा दिया है।” नवंबर में 130 लोगों की जान लेने वाले पेरिस आतंकवादी हमलों के मुख्य संदिग्ध सालेह अब्दुस्सलाम को शुक्रवार को नाटकीय तरीके से गिरफ्तार किए जाने के बाद ये विस्फोट हुए हैं।
गृह मंत्री जेन जेम्बोन ने ऐलान किया कि देश में भीषण खतरे की चेतावनी जारी कर दी गयी है। यहां की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की भी बैठक करने वाली है। पड़ोसी फ्रांस, जर्मनी और नीदरलैंड्स के साथ ही ब्रिटेन में भी हवाई अड्डों की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है।
हवाई अड्डा विस्फोटों के बाद ब्रसेल्स में यातायात बंद हो गया, हवाई अड्डे के भीतर और बाहर सभी उड़ानों को रोक दिया गया तथा शहर की मेट्रो, ट्राम और बस सेवाओं को भी बंद कर दिया गया है। ब्रसेल्स में यूरोपीय संघ के कर्मचारियों को कार्यालयों या घरों के भीतर रहने को कहा गया है। यहीं पर 28 देशों के यूरोपीय संघ का मुख्यालय है।
स्वीडन के प्रधानमंत्री स्टीफन लोफवेन ने विस्फोटों को “लोकतांत्रिक यूरोप के खिलाफ हमला” करार दिया है जबकि ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने ट्वीट किया, “मैं सदमे में हूं और ब्रसेल्स की घटनाओं से चिंतित हूं। मदद के लिए हम सबकुछ करेंगे।” हवाई नौवहन सुरक्षा को देखने वाले यूरोपीय संगठन यूरोकंट्रोल ने अपनी वेबसाइट पर पुष्टि की कि हवाई अड्डे को अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है।
News from Brussels is disturbing. The attacks are condemnable. Condolences to families of the deceased. May those injured recover quickly.
— Narendra Modi (@narendramodi) 22 March 2016
I am in touch with Mr Manjeev Puri Indian Ambassador in Brussels. He has informed me that so far there is no report of any Indian casualty.
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) 22 March 2016
However, an Indian lady crew member of Jet Airways is injured. She has been rushed to the hospital./2
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) 22 March 2016
भारतीय दूतावास ने बेल्जियम में हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। बेल्जियम में फंसे भारतीय इस नंबर से मदद प्राप्त कर सकते हैं।
#Brussels Attack: Indians in Belgium can contact our Mission’s Emergency numbers +32-26409140,+32-26451850 (PABX)&+32-476748575(mobile): MEA
— ANI (@ANI_news) March 22, 2016