भारतीय मूल के ब्रिटिश राजनेता ऋषि सुनक ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बनने की रेस में इस वक्त सबसे आगे चल रहे हैं। कंजरवेटिव पार्टी की सेकेंट राउंड की वोटिंग में वो सबसे ज्यादा वोट जुटाने में सफल रहे हैं। फर्स्ट राउंड में उन्हें बाकी उम्मीदवारों की तुलना में सबसे अधिक 88 वोट मिले थे और दूसरे राउंड में भी सर्वाधिक 101 वोट के साथ वो टॉप पर हैं।

ब्रिटेन की पीएम पद की रेस में अब सिर्फ 5 उम्मीदवार बचे हैं। गुरुवार (14 जुलाई, 2022) को हुई वोटिंग में सुनक के बाद जूनियर ट्रेड मिनिस्टर पेन्नी मॉर्डान्ट को 83 और विदेश सचिव लिज ट्रस को 64 वोट मिले हैं। इनके बाद विधायक टॉम तुगेंदत को 32 और केमी बडेनोच को 49 मत मिले। वहीं, अटॉर्नी जनरल सुएला ब्रेवरमैन 27 मतों के साथ इस रेस से बाहर हो गई हैं।

दूसरे राउंड की वोटिंग में ब्रिटिश संसद के 358 सदस्यों ने बैलट पेपर के जरिए अपना वोट दिया। ऋषि सुनक शुरुआत से इस रेस में सबसे आगे हैं, लेकिन अभी भी उनके सामने ब्रिटिश सांसदों का समर्थन जुटाने की चुनौती है।

नए प्रधानमंत्री की खोज के लिए कंजरवेटिव पार्टी में नोमिनेशन की प्रक्रिया बुधवार को हुई, जिसमें बैलेट पेपर से वोटिंग की गई। ब्रिटेन में जिस उम्मीदवार को 30 से कम वोट मिलते हैं वो उम्मीदवार पीएम की रेस से बाहर हो जाता है। अगर सभी उम्मीदवार 30 से ऊपर वोट प्राप्त कर लेते हैं तो सबसे कम मतों वाले उम्मीदवार का एलीमिनेशन हो जाता है। वोटिंग से पहले हर उम्मीदवार को 12 मिनट के भाषण का समय दिया जाता है, जिसमें उसके पास मौका होता है कि वो अपने लिए वोट जुटा सके। अटॉर्नी जनरल सुएला ब्रेवरमैन को 27 वोट मिले, जिस वजह से वो अब इस रेस से बाहर हो गई हैं।

इस वक्त सुनक और पेन्नी मॉर्डान्ट पीएम पद की रेस में सबसे आगे चल रहे हैं। टोरी बैकबेंचर्स की 1922 समिति द्वारा निर्धारित समय सारिणी के मुताबिक, 21 जुलाई तक इस रेस में सिर्फ दो उम्मीदवार रह जाएंगे। इसके बाद उम्मीदवारों को 2 लाख कंजरवेटिव पार्टी सदस्यों के सामने अपनी उम्मीदवारी साबित करनी होगी। जिस उम्मीदवार को सबसे ज्यादा वोट मिलेंगे वह ब्रिटेन का प्रधानमंत्री बनेगा। 5 सितंबर को ब्रिटेन को नया प्रधानमंत्री मिल जाएगा।