ब्रिटेन ने आरोप लगाया है कि इजरायल ने उसके दो सांसदों को शनिवार को हिरासत में ले लिया है। इसके अलावा इजरायल के दौरे पर आए उसके अफसरों को भी प्रवेश देने से इनकार कर दिया है। ब्रिटेन के विदेश मंत्री डेविड लैमी ने कहा है कि इसे स्वीकार नहीं किया जा सकता और यह बेहद चिंता का विषय है।

स्काई न्यूज ने इजरायल के इमिग्रेशन मंत्रालय के एक बयान का हवाला देते हुए कहा है कि हिरासत में लिए गए सांसदों के नाम युआन यांग और अब्तिसाम मोहम्मद हैं। उन्हें इसलिए हिरासत में लिया गया है क्योंकि ऐसा शक है कि वे इजरायल के खिलाफ नफरत फैला सकते हैं और सुरक्षा बलों की गतिविधियों को कवर कर सकते हैं।

युआन यांग अर्ली और वुडली सीट की जबकि अब्तिसाम मोहम्मद शेफील्ड सेंट्रल सीट की सांसद हैं। स्काई न्यूज ने बताया है कि दोनों सांसद शनिवार को ल्यूटन से इजरायल के लिए रवाना हुए थे।

अमेरिका में क्यों हो रहा डोनाल्‍ड ट्रंप और एलन मस्‍क का विरोध? सड़कों पर उतरे हजारों लोग

विदेश मंत्री डेविड लैमी ने कहा है कि वे दोनों सांसदों के संपर्क में हैं। लैमी ने कहा कि उन्होंने इजरायल सरकार में अपने समकक्षों के सामने स्पष्ट कर दिया है कि ब्रिटिश सांसदों के साथ इस तरह का व्यवहार नहीं किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि ब्रिटिश सरकार का ध्यान इजरायल में बंधकों को मुक्त कराने और गाजा में युद्ध समाप्त करने के लिए बातचीत करने पर है।

इजरायल ने बरसाए बम

हमास और इजरायल के बीच पिछले महीने संघर्ष विराम टूट गया था, जिसके बाद से इजरायल गाजा पट्टी में फिर से बमबारी कर रहा है। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि पिछले महीने इजरायल द्वारा बमबारी शुरू करने के बाद से 1,249 लोग मारे गए हैं और अब तक मरने वालों की कुल संख्या 50,609 हो गई है। इजरायल का कहना है कि वह ऐसा इसलिए कर रहा है क्योंकि हमास के कब्जे में मौजूद बंधकों की रिहाई सुनिश्चित की जा सके।

यह भी पढ़ें- PM को सबसे बड़ा सम्मान, 7 अहम समझौतों पर मुहर… जानें प्रधानमंत्री मोदी की श्रीलंका यात्रा क्यों रही खास