ब्रिटेन के लोगों ने यूरोपियन यूनियन (EU) से अलग होने का फैसला कर लिया है। बीबीसी के अनुसार, जिन 319 इलाकों में वोटिंग हुई थी उनमें से 217 जगह के लोगों ने अलग होने के फैसले पर मुहर लगाई है। EU के ब्रिटेन से अलग होने के लिए वोटिंग गुरुवार (23 जून) को हुई थी।
FLASH: BBC forecasts that UK has voted to leave the European Union #EURefResults
— ANI (@ANI) June 24, 2016
ब्रिटेन के इतिहास में यह तीसरा राष्ट्रव्यापी जनमत संग्रह है जो यूरोपीय संघ में बने रहने या इससे बाहर निकलने से जुड़े चार महीने के संघर्ष के बाद हो रहा है। जनमत संग्रह के मतपत्र में लिखा था, ‘ब्रिटेन को यूरोपीय संघ का सदस्य बने रहना चाहिए या बाहर निकल जाना चाहिए?’