ब्रिटेन के लोगों ने यूरोपियन यूनियन (EU) से अलग होने का फैसला कर लिया है। बीबीसी के अनुसार, जिन 319 इलाकों में वोटिंग हुई थी उनमें से 217 जगह के लोगों ने अलग होने के फैसले पर मुहर लगाई है। EU के ब्रिटेन से अलग होने के लिए वोटिंग गुरुवार (23 जून) को हुई थी।

ब्रिटेन के इतिहास में यह तीसरा राष्ट्रव्यापी जनमत संग्रह है जो यूरोपीय संघ में बने रहने या इससे बाहर निकलने से जुड़े चार महीने के संघर्ष के बाद हो रहा है। जनमत संग्रह के मतपत्र में लिखा था, ‘ब्रिटेन को यूरोपीय संघ का सदस्य बने रहना चाहिए या बाहर निकल जाना चाहिए?’