सीरिया में आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट के खिलाफ हवाई हमलों को ब्रिटेन के सांसदों की ओर से मंजूरी देने के कुछ घंटों बाद ही ब्रिटिश फाइटर जेट्स एक्‍शन में आ गए। ब्रिटिश मिनिस्‍ट्री ऑफ डिफेंस ने बताया कि साइप्रस के एक्रोतिरी एयरबेस से चार जेट्स ने उड़ान भरी, जिन्‍होंने पूर्वी सीरिया स्‍थ‍ित आईएसआईएस के कब्‍जे वाले एक ऑयल फील्‍ड को निशाना बनाया। इससे पहले, इस हमले को मंजूरी देने के लिए ब्रिटेन के सांसदों ने वोटिंग की। मतदान में हमलों के पक्ष में 397 वोट पड़े जबकि 223 वोट इसके खिलाफ पड़े। नतीजों से पहले बुधवार को हाउस ऑफ कॉमन्स में 10 घंटे तक बहस चली, जहां ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने कहा कि यदि ब्रिटेन सीरिया में हवाई हमलों के लिए अपने सहयोगियों से जुड़ जाता है तो ब्रिटेन एक सुरक्षित स्थान होगा। उधर, अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने सीरिया में इस्लामिक स्टेट के खिलाफ हवाई अभियान में शामिल होने के लिए ब्रिटेन और जर्मनी के फैसले का स्वागत किया है।

आईएएसआईएस के ठिकाने पर हमला बोलने के लिए साइप्रस स्‍थ‍ित एयरबेस से उड़ान भरने की तैयारी करता ब्रिटिश फाइटर जेट (AP Photo)
आईएएसआईएस के ठिकाने पर हमला बोलने के लिए साइप्रस स्‍थ‍ित एयरबेस से उड़ान भरने की तैयारी करता ब्रिटिश फाइटर जेट (AP Photo)

क्‍या कहा कैमरन ने: कैमरन ने हाउस ऑफ कॉमन्स में हुई बहस के दौरान सांसदों से कहा, ‘‘सदन के सामने सवाल यह है कि किस तरह से ब्रिटिश लोगों को आईएसआईएस के खतरे से सुरक्षित रखा जाए। यह इस बारे में नहीं है कि हम आतंकवाद से लड़ना चाहते हैं या नहीं, यह इस बारे में है कि हम इसे कितने बेहतर ढंग से अंजाम देते हैं। हमें हमारे सहयोगियों के बुलावे का जवाब देना चाहिए। जिस कार्रवाई का हम प्रस्ताव रख रहे हैं, वह कानूनी के दायरे हैं और जरूरी है और हमारे देश को सुरक्षित रखने के लिए यह सही चीज है।’’

क्‍या कहा ओबामा ने: ओबामा ने एक बयान में कहा, ‘‘सीरिया में इस्लामिक स्टेट के ठिकानों पर हमलों में गठबंधन का सहयोगी बनने के ब्रिटेन के फैसले का मैं स्वागत करता हूं। आईएसआईएस के खिलाफ अभियान शुरू होने के समय से ही ब्रिटेन इस लड़ाई में हमारा एक मूल्यवान सहयोगी रहा है।’’ बता दें कि आईएसआईएस के खिलाफ जंग में जर्मनी ने भी टोही विमानों की तैनाती, टैंकर विमान और खाड़ी में चार्ल्स डी गॉले विमान वाहक के लिए सहायता सहित 1,200 जर्मन जवानों को तैनात करने का एलान किया है। ओबामा ने जर्मनी के इस कदम का भी स्‍वागत किया।
साइप्रस के तटीय शहर एक्रोतिरी में गुरुवार को ब्रिटिश एयरफोर्स के दो टॉरनेडो वॉरप्‍लेन्‍स उड़ान भरते हुए। ब्रिटिश सांसदों की ओर से मंजूरी मिलने के बाद इन प्‍लेन्‍स ने सीरिया में आईएसआईएस के ठिकानों पर बम गिराए। (AP Photo)