ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के इस्तीफे के बाद ब्रिटेन के पूर्व वित्त मंत्री ऋषि सुनक ने शुक्रवार (8 जुलाई 2022) को प्रधानमंत्री पद के लिए अपनी उम्मीदवारी की घोषणा की थी। हाल ही में ऋषि सुनक की पत्नी की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस तस्वीर में ऋषि की पत्नी अक्षता मूर्ति अपने आवास के बाहर पत्रकारों के लिए ट्रे में चाय और स्नैक्स ले जाती नजर आ रही हैं।

अक्षता मूर्ति वायरल हो रहे वीडियो में उनके घर के बाहर इंतजार कर रहे पत्रकारों के पास जाकर उन्हें चाय और बिस्कुट सर्व करते हुए दिखाई दे रही हैं, लेकिन वह चाय परोसने को लेकर वायरल नहीं हो रही हैं, बल्कि जिस क्रॉकरी में चाय परोसी गई थी, उसको लेकर वायरल हो रही हैं।

एक कप की कीमत 38 पाउंड: दरअसल, बोरिस जॉनसन सरकार में वित्त मंत्री रहे सुनक की पत्नी अक्षता हाथ में चाय और स्नैक्स से भरी ट्रे लेकर बाहर नजर आईं। ऐसे में कुछ लोगों ने चाय के उन कप पर गौर किया, जिन्हें अक्षता लेकर आई थीं। भारत के दिग्गज कारोबारी नारायण मूर्ति की बेटी अक्षता के ये मग डिजाइनर एमा लेसी मग थे। इस एक कप की कीमत 38 पाउंड यानी तकरीबन 3600 रुपए बताई जा रही है।

ऋषि सुनक की पत्नी अक्षता का पत्रकारों और फोटोग्राफर्स के लिए ट्रे में चाय ले जाने के मामले को बोरिस जॉनसन के वाकये से जोड़कर देखा जा रहा है। साल 2018 में बोरिस जॉनसन भी ठीक इसी तरह अपने आवास के बाहर फोटोग्राफर्स के लिए चाय की ट्रे लेकर पहुंच गए थे।

गौरतलब है कि टैक्स में बढ़ोतरी और लाइफ स्टाइल की बढ़ती लागत बोरिस जॉनसन के नेतृत्व वाली सरकार के खिलाफ सार्वजनिक असंतोष के प्रमुख कारकों में से एक थी। ब्रिटेन के तत्कालीन चांसलर ऋषि सुनक टैक्स में वृद्धि को लेकर आलोचनाओं के घेरे में आ गए थे।

ऋषि सुनक ब्रिटेन के पूर्व वित्त मंत्री हैं। उनके इस्तीफे के बाद एक-एक कर 40 मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया, जिसके चलते बोरिस जॉनसन को प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा। जानकारों का कहना है कि ऋषि सुनक और अन्य मंत्रियों का इस्तीफा जॉनसन पर दबाव बनाने के लिए था। बोरिस जॉनसन के इस्तीफे के बाद ऋषि सुनक को पीएम पद की रेस में सबसे आगे माना जा रहा है।