यूरोपीय संघ छोड़ने के ब्रिटेन के फैसले के बाद दूसरे जनमत संग्रह की मांग को लेकर दायर की गयी एक ऑनलाइन याचिका पर हस्ताक्षर करने वाले लोगों की तादाद रविवार (26 जून) को बढ़कर 30 लाख से अधिक हो गयी। याचिका को महज 48 घंटों में इतनी बड़ी संख्या में लोगों का समर्थन मिला है, जिसे आश्चर्यजनक ब्रेक्जिट के खिलाफ कड़ी प्रतिक्रिया के रूप में देखा जा रहा है।

ब्रिटिश संसद की आधिकारिक वेबसाइट पर दायर याचिका पर रविवार (26 जून) को सुबह हस्ताक्षर करने वालों की संख्या बढ़कर 30,48,000 हो गई। ये संख्या हाउस ऑफ कॉमन्स में चर्चा के लिए आवश्यक 1,00,000 हस्ताक्षरों के मुकाबले बहुत अधिक है। कंजरवेटिव पार्टी के एक सांसद बेन हॉलेट्ट ने ट्विटर के माध्यम से कहा कि याचिका पर मंगलवार (28 जून) को हाउस ऑफ कामन्स की प्रवर समिति चर्चा करेगी।

ब्रिटेन के यूरोपीय संघ छोड़ने के लिए शुरू की गयी मुहिम का समर्थन करने वाले कुछ मतदाताओं ने अपने निर्णय पर खेद जताने के लिए ट्विटर पर नया अभियान शुरू किया, जिसके बाद ये नए घटनाक्रम सामने आए हैं। जनमत संग्रह के दौरान ब्रेग्जिट का समर्थन करने वाली एक महिला ने लंदन इवनिंग स्टैंडर्ड से कहा कि अगर उसे मौका दिया जाता है तो वह अपना मत बदलने के लिए तैयार है।