इसराइल के एक बड़े शहर हैफा में भीषण आग लगने की खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि इस आग से काफी जान-माल की हानि हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसराइल के जंगल में आग लगने से करीब 60 हजार लोग बेघर होकर सड़कों पर आ गए हैं। आग से बचाने के लिए फिलहाल राहत बचाव कार्य जारी है। हैफा शहर इजराइल का तीसरा बड़ा शहर माना जाता है। आग के चलते इस जिले इमारतें भी जल गई हैं। जहां के करीब 10 हजार लोगों को आग से बचाने के लिए सुरक्षित स्तआन पर ले जाया गया है। दो महीने के सूखे के बाद शहर के दक्षिण में चली तेज हवा चली और आग लग गई। जंगल में लगी आग से यरूशलम और पश्चिमी तट पर भी खतरा पैदा हो गया है। आग लगने के कारण का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है। लेकिन इसराइल के पुलिस प्रमुख का कहना है कि जंगल में इतनी भीषण आग जान बूझकर लगाई गई है। वहीं प्रधानमंत्री बेन्यामिन नेतन्याहू ने कहा है कि ऐसे किसे आगजनी हमले को ‘आतंकवाद’ माना जाएगा।
Fire started recently in North Israel spreading rapidly. Picture from moments ago. pic.twitter.com/9nSHIEykCy
— Israel Breaking (@IsraelBreaking) November 24, 2016
Wildfires tear across Israel, Netanyahu calls arsonists 'terrorists' https://t.co/vicliPtiWw pic.twitter.com/TvJ213otkU
— Reuters (@Reuters) November 24, 2016