दुनियाभर में जानी-मानी वाइल्डलाइफ एडवेंचरेर करिना ओलियानी ने एक और साहसिक अभियान पूरा कर के अपना नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज करा लिया है। करिना ने हाल ही में पृथ्वी के सबसे गर्म स्थानों में शुमार इथियोपिया की लावा लेक को पार किया। बता दें कि अफार इलाके में मौजूद गर्म लावे से भरी यह लेक एक ज्वालामुखी पर है, जिसे एर्ता एल नाम से भी जाना जाता है।
ब्राजील की रहने वाले करिना ने यह करतब पूरा करने के लिए 1187 डिग्री सेल्सियस के तापमान पर उबल रहे लावा को पैदल और सस्पेंशन रोप्स के सहारे पार किया। वाइल्डलाइफ फिजिशियन और वीडियो प्रोड्यूसर के तौर पर पहचान बना चुकीं करिना ने कुल 100.58 मीटर यानी 329 फीट 11.76 इंच की दूरी पार की। शुरुआत में लेक तक पैदल पहुंचने के बाद उन्होंने सस्पेंशन के सहारे लावा लेक को पार कर लिया।
View this post on Instagram
GWR के वीडियो में करिना कहती हैं कि जब वे छोटी बच्ची थीं, तभी से प्रकृति और बड़ी चुनौतियों से मुग्ध रहती थीं। वीडियो में उनके ‘एर्ता एल’ पार करने के एडवेंचर के साथ-साथ उनके बाकी एडवेंचर्स को भी दिखाया गया है। गिनीज रिकॉर्ड के इस वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं।
कैसे किया हैरतंगेज कारनामा?: ज्वालामुखी पर मौजूद इस लावा लेक को पार करने के लिए करिना ने इंजीनियरों की एक टीम की मदद ढूंढी। हालांकि, जोखिम को देखते हुए शुरुआत में किसी ने इसमें दिलचस्पी नहीं दिखाई। बाद में कनाडा में जहाज की रस्सियां बनाने के स्पेशलिस्ट फ्रेडरिक शुएट उनकी मदद के लिए आगे आए। गिनीज रिकॉर्ड्स के मुताबिक, फ्रेडरिक ने लेक के आसपास रस्सियों के सस्पेंशन को सुरक्षित करने के लिए सही पॉइंट्स और मैटेरियल खोजे। करिना की सुरक्षा के लिए टीम ने उन्हें स्पेशल हीट सूट भी पहनाया, जिससे गर्म लावे के ऊपर बह रही गर्म राख की लहरों से भी बचा जा सके।
कौन हैं करिना ओलियानी?: करिना ओलियनी 12 साल की उम्र से ही एडवेंचरर के तौर पर बड़े कारनामे कर रही हैं। उन्होंने पहले स्कूबा डाइविंग क्लास ली और बाद में महासागर में खतरनाक जीवों के साथ तैराकी भी की। 17 साल की उम्र तक वे ब्राजील की दो बार की वेकबोर्ड चैंपियन बन चुकी थीं, साथ ही तीन बार की चैंपियन स्नोबोर्डर का खिताब भी जीत चुकी थीं। फिलहाल वे फ्रंटलाइन डॉक्टर के तौर पर इमरजेंसी मेडिसिन और वाइल्डलाइफ मेडिसिन स्पेशलिस्ट हैं। करिना इससे पहले एनाकोंडा के साथ तैराकी कर चुकी हैं। इसके अलावा वे माउंट एवरेस्ट पर भी करतब कर चुकी हैं।

