ब्राजील के विभिन्न शहरों में देश के नए राष्ट्रपति माइकल टेमर के खिलाफ विरोध प्रदर्शन चल रहे हैं। खबरों के पोर्टल जी1 ने बुधवार (7 सितंबर) को 40 शहरों में विरोध प्रदर्शनों की जानकारी दी। बुधवार को ब्राजील का स्वतंत्रता दिवस भी था। इसी दिन रियो डी जेनेरियो में पैरालंपिक खेलों का उद्घाटन भी था। देश की वित्तीय राजधानी साओ पाउलो में सबसे बड़ा विरोध प्रदर्शन हुआ। आयोजकों का दावा है कि हजारों लोग शहर के बीचोंबीच पॉलिस्ता एवेन्यू पर मार्च निकाल रहे हैं। पुलिस ने इन हजारों लोगों की सटीक संख्या की जानकारी नहीं दी है। अन्य विरोध प्रदर्शनों में से अधिकतर काफी छोटे रहे हैं। सीनेट की ओर से राष्ट्रपति डिल्मा रोउसेफ को पिछले सप्ताह हटाए जाने के बाद टेमर ने पिछले ही सप्ताह सत्ता संभाली है। सीनेट ने डिल्मा को बजट प्रबंधन में वित्तीय जिम्मेदारी से जुड़े नियमों को तोड़ने के लिए हटाया है। डिल्मा ने खुद पर लगे इन आरोपों को गलत बताया है।