ब्राजील की राष्ट्रपति डिलमा राउसेफ ने सुझाव दिया है कि अगर महाभियोग में उनकी कुर्सी बच जाती है तो वह अपने राष्ट्रपति पद को लेकर जनमत संग्रह कराएंगी। डिलमा ने सरकारी चैनल को दिए साक्षात्कार में कहा कि अगर सीनेट महाभियोग की कार्यवाही में उनको पद से स्थायी रूप से नहीं हटाती है तो भी ब्राजीलियाई जनता की राय ली जानी चाहिए। इस तरह के जनमत संग्रह के बाद नया राष्ट्रपति चुनाव हो सकता है।

डिलमा पर महाभियोग चलाया गया और गत 12 मई को निलंबित कर दिया गया। उन पर संघीय बजट में वित्तीय अनियमितताओं का आरोप है। उन्होंने किसी भी गबड़बड़ी से बार-बार इंकार किया है। तटस्थ भूमिका निभा रहे सांसदों ने नए सिरे से चुनाव कराने का आह्वान किया है ताकि देश के राजनीतिक संकट को दूर किया जा सके।