Brazil Plane Crash: ब्राजील से एक बड़े प्लेन हादसे की खबर सामने आई है, जहां एक स्थानीय एयरलाइन का 68 सीटर प्लेन अचानक हादसे का शिकार हो गया। इस घटना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक प्लेन अचानक बेकाबू होकर नीचे की ओर गिर रहा है। फिलहाल हादसे के बाद रेस्क्यू जारी है। हादसे का शिकार हुए प्लेन को लेकर जानकारी मिली है कि इसमें 62 लोग सवार थे जिनमें से सभी की मौत का दावा किया जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक यह हादसा ब्राजील के साओ का है, साओ पाउलो राज्य में एक पैसेंजर प्लेन अचानक क्रैश हो गया। घटना में कितने लोगों की मौत हुई है ये अभी साफ नहीं हो पाया है, लेकिन स्थानीय मीडिया में दावा किया जा रहा है कि विमान में 62 लोग सवार थे जिनमें से सभी की मौत हो गई है। घटना का वीडियो भी सामने आया जिसमें प्लेन को तेजी से नीचे की ओर विनहेड सिटी के पास गिर रहा है। इस हादसे ने सभी को स्तब्ध कर दिया है।

Brazil President ने जताया दुख

इस प्लेन क्रैश को लेकर ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डी सिल्वा का बयान भी सामने आया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर घटना को लेकर दुख जताया और कहा कि ऐसा लगता है कि दुर्घटना में सभी यात्रियों की मौत हो गई है। उन्होंने एक्स पर एक वीडियों में लोगों से एक मिनट का मौन रखने को कहा।

Plane में सवार थे 58 लोग

लोकल मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह जहाज ब्राजील की क्षेत्रीय एयरलाइन VOEPASS का था। जहाज का नाम 2283-PS-VPB दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। प्लेन ने कास्कावेल से ग्वारूलहोस हवाई अड्डे के लिए उड़ान भरी थी जिसमें 58 यात्री और 4 चालक दल के सदस्य सवार थे। अभी तक ये भी नहीं मालूम चल पाया है कि हादसे के पीछे का कारण क्या है।

Plane Crash कंपनी ने जारी किया बयान

वहीं इस हादसे को लेकर एयरलाइन कंपनी वोपास ने भी एक बयान जारी किया है। कंपनी ने बताया कि साओ पाउलो के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे ग्वारूलहोस के लिए उड़ान भरने वाला एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। इस बयान में कहा गया कि दुर्घटना किस कारण से हुई है, अभी यह नहीं पता चल पाया है। विमान विन्हेडो शहर में गिरा है।

कंपनी द्वारा जारी बयान में कहा गया कि प्रभावित लोगों की सहायता के लिए टीमें भेज दी हैं और राहत-बचाव का कार्य जारी है।