मादक पदार्थों के एक संदिग्ध तस्कर को छुड़ाने के लिए भारी हथियारों से लैस लोगों के एक समूह ने रियो डी जेनेरियो के अस्पताल पर हमला बोल दिया। अधिकारियों के साथ हुई गोलीबारी में एक मरीज की मौत हो गई और एक नर्स एवं एक पुलिसकर्मी घायल हो गया। यह हमला रविवार (19 जून) को सूजा अगियार अस्पताल पर किया गया। आगामी ओलंपिक खेलों के दौरान आपात उपचार के लिए जिन चिकित्सा केंद्रों को प्रमुख माना जा रहा है, यह अस्पताल उनमें से एक है।

रियो पुलिस ने एक बयान में कहा कि कम से कम पांच हमलावरों ने सुबह होने से पहले अस्पताल पर धावा बोल दिया और 28 वर्षीय संदिग्ध को छुड़ा लिया। गोली लगने से घायल इस संदिग्ध का यहां उपचार चल रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया कि हमले के दौरान 15 अन्य बंदूकधारी बाहर मौजूद थे। अधिकारियों ने कहा कि जांचकर्ता सुरक्षा कैमरे की फुटेज का अध्ययन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि दो हमलावरों की पहचान हो चुकी है।