मैक्सिको के विदेश मंत्री लूइस विदेगरेय ने कहा है कि मैक्सिको अमेरिका के साथ अच्छे संबंध बनाए रखने के लिए वार्ता करने का इच्छुक है लेकिन सीमा पर दीवार निर्माण के लिए भुगतान करने की बात का तो कोई मतलब ही नहीं है। ट्रंप ने अपने चुनावी वादे को पूरा करते हुए अधिकारियों को दोनों देशों की सीमा पर 3 हजार 200 किलोमीटर लंबी दीवार की रूपरेखा तैयार करने और निर्माण शुरू करने के आदेश बुधवार (25 जनवरी) को दिए। इसके बाद व्हाइट हाउस ने दीवार की लागत पूरी करने के लिए मैक्सिको से आयात होनी वाली वस्तुओं पर 20 प्रतिशत कर लगाने का सुझाव दिया था, लेकिन बाद में इससे पीछे हटते हुए इसे महज एक सुझाव करार दिया। विदेगरेय ने गुरुवार (26 जनवरी) को कहा कि इस तरह के किसी भी कर से अमेरिकियों को ही नुकसान पहुंचेंगा। उन्होंने कहा, ‘एवोकाडो, वाशिंग मशीन, टीवी जैसी अनेक वस्तुएं जो वहां मंहगी हैं उन्हें उत्तर अमेरिका के लोग यहां से खरीदना पंसद करते हैं, तो उन्हें ये वस्तुएं ज्यादा महंगी पड़ेंगी।’ उन्होंने कहा कि वह अमेरिकी उपभोक्ता ही होंगे जिन्हें ज्यादा पैसा देना होगा।
मैक्सिको के विदेश मंत्री गुरुवार को व्हाइट हाउस में थे और अपने राष्ट्रपति एनरीक पेना नीटो के यहां आगमन के लिए बातचीत के मकसद से आए थे तभी उन्हें ट्रंप के उस ट्वीट की जानकारी हुई जिसमें कहा गया था कि अगर मैक्सिको दीवार बनाने के लिए सहमत नहीं है तो राष्ट्रपति को अपनी यात्रा स्थिगित कर देनी चाहिए। इसके बाद नीटो ने ट्वीट कर व्हाइट हाउस को बता दिया कि वह कार्यकारी बैठक में हिस्सा नहीं लेंगे। विदेगरेय ने कहा,‘हम यह मानते हैं कि यह ट्रंप और उनकी सरकार के साथ नए संबंधों की शुरुआत है, हम यह भी मानते हैं जैसा नीटो ने कहा है कि हम बातचीत के लिए तैयार हैं, हमारी प्राथमिकताएं और उद्देश्य स्पष्ट हैं।’
मैक्सिको-अमेरिकी सीमा पर दीवार मामला: ट्रंप के ट्वीट के बाद मैक्सिको के राष्ट्रपति ने रद्द की अमेरिका की यात्रा
मैक्सिको के राष्ट्रपति एनरिके पायना नीटो ने अमेरिका की अपनी पूर्व निर्धारित यात्रा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस ट्वीट के बाद गुरुवार (26 जनवरी) को रद्द कर दी जिसमें उन्होंने कहा था कि यदि मैक्सिको दोनों देशों की सीमा पर विशाल दीवार के निर्माण के लिए पैसे देना नहीं चाहता तो उन्हें वाशिंगटन की अपनी यात्रा रद्द कर देनी चाहिए। पायना नीटो ने ट्विटर पर कहा कि ‘हमने व्हाइट हाउस को आज सुबह सूचित कर दिया कि मैं अगले मंगलवार’ वॉशिंगटन में ट्रंप के साथ ‘निर्धारित कार्य बैठक में शामिल नहीं होऊंगा।’ पायना नीटो के फैसले से कुछ ही घंटों पहले ट्रंप ने ट्वीट किया था, ‘अगर मैक्सिको इस बेहद जरूरी दीवार के निर्माण के लिए पैसे नहीं देना चाहता तो अच्छा होगा कि आगामी बैठक रद्द कर दी जाए।’
