अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में सेना पर हुए हमले में दो लोग घायल हो गए हैं। एक अफगान अधिकारी के मुताबिक हमला अमेरिकी दूतावास के पास एक मुख्य चौराहे और देश के सुप्रीम कोर्ट के नजदीक हुआ। पुलिस के आपराधिक जांच विभाग के प्रमुख फरीदून ओबैदी ने बताया कि घायलों में से एक सेना का अधिकारी है। उन्होंने बताया कि एक तथाकथित बम सेना की गाड़ी से चिपका था। किसी भी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। हालांकि तालिबान ने देश भर में हमले तेज कर दिए हैं।

वहीं, इससे अलग अधिकारियों ने पुष्टि की है कि तालिबान ने उत्तरी बगलान प्रान्त में दहना-ए-गोरी जिले के एक पुलिस मुख्यालय तक आ गए है। हालांकि बगलान में अभी तत्काल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है जबकि तालिबान ने दावा किया है कि उन्होंने कई पुलिसवालों की हत्या कर दी है और कई को पकड़ लिया है।