रूस और यूक्रेन के बीच जारी तनाव का असर अब दुनिया के अमीरों पर भी पड़ने लगा है। ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक अब दुनिया में किसी भी व्यक्ति की संपत्ति 200 बिलियन डॉलर से ऊपर नहीं है जबकि कुछ समय पहले तक टेस्ला के सीईओ एलन मस्क और अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस 200 बिलियन डॉलर क्लब के हिस्सा थे।
शेयरों में गिरावट से हुआ नुकसान: रूसी राष्ट्रपति पुतिन के पूर्वी यूक्रेन में सैन्य कार्यवाही करने के आदेश के बाद दुनिया के शेयर बाजारों में भारी गिरावट देखने को मिली। जिसका असर दुनिया के अमीर लोगों की संपत्ति पर भी पड़ा। एलन मस्क की कंपनी टेस्ला के शेयरों में 7 फीसदी की गिरावट हुई। जिसके कारण उनकी संपत्ति में 13 बिलियन डॉलर की कमी देखने को मिली और वह 200 बिलियन डॉलर क्लब से बाहर हो गए। ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक वर्तमान में एलोन मस्क की संपत्ति 199 बिलियन डॉलर है।
दूसरी तरफ अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस (Jeff Bezos) का भी यही हाल रहा। अमेजन (Amazon) के शेयर में 3.5 फ़ीसदी की गिरावट हुई। जिसके बाद जेफ बेजोस की संपत्ति 5 बिलियन डॉलर घटकर 169 बिलियन डॉलर पहुंच गई।
मस्क अभी भी नंबर एक: दुनिया भर के अमीरों की संपत्ति में इस साल बेशक गिरावट का ट्रेंड देखने को मिल रहा है। लेकिन एलन मस्क अभी भी दुनिया के अमीरों की सूची में नंबर वन स्थान पर हैं। यदि नुकसान की बात करें तो ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक इस साल पहले नंबर पर काबिज एलन मस्क को 71 बिलियन डॉलर, दूसरे नंबर पर जेफ बेजोस को 22.9 बिलियन डॉलर, तीसरे नंबर पर लग्जरी गुड्स बनाने वाली कंपनी एलएमवीएच के मालिक बर्नार्ड अर्नॉल्ट को 22.5 बिलियन डॉलर, चौथे नंबर पर माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स को 15.7 बिलियन डॉलर और गूगल के संस्थापक लैरी पेज को 14.1 बिलियन डॉलर का नुकसान हुआ है।
केवल वॉरेन बफे की बढ़ी दौलत: शेयर बाजार के जादूगर कहे जाने वाले वॉरेन बफे ही दुनिया के अमीरों की टॉप 10 की सूची में इकलौते ऐसे व्यक्ति हैं जिनकी संपत्ति इस साल बढ़ी है। इस साल उनकी संपत्ति में 3 बिलियन डॉलर का इजाफा देखने को मिला है। ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक उनकी संपत्ति 112 बिलियन डॉलर है।