कोसोवो की संसद पर हमलावरों ने एक विस्फोटक उपकरण से हमला किया जिससे इमारत क्षतिग्रस्त हो गई है लेकिन इस दौरान कोई घायल नहीं हुआ। पुलिस बल ने एक बयान में कहा कि गुरुवार (4 अगस्त) को रात इमारत से टकराने वाले उपकरण को दूर से छोड़ा गया था। इलाके को चारों ओर से घेर लिया गया है और अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी है। यह विस्फोट देश की सरकार एवं मोंटेनेग्रो के बीच सीमा संबंधी सीमांकन सौदे को लेकर पैदा हुए तनाव के बीच किया गया है। इससे पहले सरकार ने समझौते को स्वीकार करके इसे संसद को भेज दिया था। सांसदों की ओर से इस पर अगले सप्ताह मतदान किए जाने की संभावना है।