न्यूजर्सी रेलवे स्टेशन के नजदीक सोमवार (19 सितंबर) तड़के तब विस्फोट हो गया जब बम निरोधक दस्ते का एक रोबोट एक बैग की जांच कर रहा था। मैनहट्टन में शक्तिशाली विस्फोट में 29 लोगों के घायल होने के तकरीबन 24 घंटे बाद मिले इस बैग में पांच इंप्रोवाइज्ड विस्फोटक उपकरण मिले। रविवार (18 सितंबर) रात एलिजाबेथ रेलवे स्टेशन के पास से संदिग्ध बैग के मिलने के बाद एफबीआई के न्यूयॉर्क कार्यालय ने ट्वीट कर कहा, ‘न्यू जर्सी के एलिजाबेथ रेलवे स्टेशन पर एक संदिग्ध पैकेज मिला, जिसमें कई इंप्रोवाइज्ड विस्फोटक उपकरण थे।’ एक और ट्वीट में कहा गया, ‘उपकरणों को सुरक्षित तरीके से निष्क्रिय किए जाने की प्रक्रिया में एक उपकरण में विस्फोट हो गया। कोई घायल नहीं हुआ है और कानून प्रवर्तन अधिकारी घटनास्थल पर हैं तथा साक्ष्यों की जांच कर रहे हैं।’
सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार संघीय और स्थानीय अधिकारी आसपास के इलाकों में अन्य संदिग्ध वस्तु की तलाश कर रहे हैं। एलिजाबेथ, न्यूजर्सी के मेयर क्रिस बॉलवेज ने बताया कि दो व्यक्तियों ने कचरे के डिब्बे में बैग देखा और उसमें तार और पाइप को देखकर पुलिस को सूचित किया। उन्होंने कहा, ‘यह एक विस्फोटक उपकरण था जिसमें पांच विस्फोटक थे। विस्फोट की आवाज सुनकर मुझे लगता है कि आस पास अगर लोग होते तो उन्हें गंभीर नुकसान पहुंचता।’