टर्की के गजनीटेप शहर में रविवार (21 अगस्त) को ब्लास्ट हो गया है। इसमें 30 लोगों की मौत हो गई है और 94 लोग जख्मी हैं। बताया जा रहा है कि यह धमाका एक शादी के कार्यक्रम के दौरान हुआ। वह शादी किसी बाहरी जगह पर हो रही थी। टर्की सरकार ने इस हमले को आतंकी हमला बताया है। गजनीटेप सीरिया के बॉर्डर से 64 किलोमीटर दूर है। इस इलाके में ज्यादातर लोग कुर्द समुदाय के हैं।
16 जुलाई को तकरीबन 2 बजे सेना के एक गुट ने टर्की में तख्तापलट की कोशिश भी की थी। लेकिन उसे आम लोगों ने कामयाब नहीं होने दिया था। कब्जे की कोशिश के वक्त सेना की तरफ से बम और गोलियां चलाई गईं थी। इस हमले में 14 पुलिसवालों के मारे जाने की खबर थी। हमले के वक्त भी सरकार ने लोगों से अपील की थी कि वह इस कब्जे के विरोध में उतरें और सरकार का समर्थन करें।
At least 22 people killed and 94 injured in blast near a wedding hall in Gaziantep, Turkey: Turkish media
— ANI (@ANI) August 21, 2016