पाकिस्‍तान के क्‍वेटा शहर में बुधवार सुबह हुए एक बम धमाके में पुलिसकर्मियों समेत 14 लोगों की मौत हो गई। धमाके में कई लोगों के घायल होने की खबर है। राहत कार्यों में जुटे लोगों ने बताया कि धमाका सैटेलाइट टाउन में पोलियो सेंटर के पास हुआ और दो पुलिस वाहन को भी नुकसान पहुंचा है।

Read Also: अफगानिस्‍तान में भारतीय वाणिज्‍य दूतावास के पास धमाका, तीन मरे, 10 दिन में तीसरा हमला

बलूचिस्‍तान के गृह मंत्री सरफराज बुगती ने बताया कि यह आत्‍मघाती हमला हो सकता है, अभी जांच की जा रही है। बम धमाके के बाद फायरिंग की भी खबर है। मारे गए लोगों में पोलियो टीम के सदस्‍य भी शामिल हैं। घायलों को सिविल अस्‍पताल ले जाया गया है। सुरक्षाकर्मियों घटनास्‍थल को घेर लिया है। क्‍वेटा के सभी अस्‍पतालों में इमरजेंसी लगा दी गर्इ है।