न्‍यू यॉर्क के सेंट्रल पार्क में हुए एक धमाके में एक व्‍यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। अभी तक यह साफ नहीं हो सका है कि धमाका किस वजह से हुआ। न्‍यू यॉर्क पुलिस डिपार्टमेंट के अनुसार, हादसा सेंट्रल पार्क जू से कुछ ही दूरी पर हुआ। सुबह करीब 10.53 मिनट पर इमरजेंसी पर फोन कॉल से हादसे का पता चला। जब मौके पर पुलिस पहुंची तो उन्‍हें एक घायल व्‍यक्ति मिला।

E. 68th St. and Fifth Ave के नजदीक हुए धमाके की जांच NYPD की बम स्‍क्‍वाड कर रही है। चश्‍मदीदों के अनुसार हादसे में घायल व्‍यक्ति ने डिवाइस या पटाखों पर पैर रख दिया था जिसकी वजह से धमाका हुआ। घायल के एक दोस्‍त के अनुसार, ”हम नहीं जानते कि क्‍या हुआ। वहां एक छोटा धमाका हुआ और फिर धूल फैल गई। हमें नहीं पता कि पटाखा कितना खतरनाक था।”

घायल व्‍यक्ति को नजदीक के बेलेवू हॉस्पिटल ले जाया गया है। न्‍यू यॉर्क फायर डिपार्टमेंट के प्रवक्‍ता भी विस्‍फोट के कारणों का खुलासा नहीं कर सके। धमाके से जुड़ी अन्‍य जानकारी की प्रतीक्षा है।