रियो ओलंपिक का आगाज शनिवार को संकटों के बीच हुआ जब साइकिलिंग रेस की फिनिश लाइन के पास विस्फोट किया गया और घुड़सवाली स्पर्धा स्थल में मीडिया के शामियाने में से गोली निकलकर गई। आयोजन स्थलों के बाहर लंबी कतारें भी देखी गई जिनसे स्वयंसेवी और सुरक्षाबल जूझते रहे ।
ब्राजीली सेना ने कोपाकबाना में साइकिलिंग रेस में फिनिश लाइन के पास भीड़ को नियंत्रण करने के लिये संतुलित विस्फोट किया। सेना का बम निरोधक दस्ता भी वहां मौजूद था।  वहीं डियाडोरू में लोग स्तब्ध रह गए जब एक गोली मीडिया के लिये बने अस्थायी वेन्यू से निकलकर चली गई । इससे उसमें जगह जगह छेद हो गए ।

पुलिस ने मराकाना स्टेडियम के बाहर एक लुटेरे को मार गिराया जबकि सशस्त्र हमलावरों ने एक महिला को मार दिया । खेलों के मैदान पर पहले दिन महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल में अमेरिका की वर्जिनिया थ्रैशर ने पहला स्वर्ण पदक जीता।ओलंपिक पार्क में लोगों ने यातायात और लाजिस्टिक को लेकर कई शिकायतें की। रियो ओलंपिक के प्रवक्ता मारियो एंडराडा ने तमाम अव्यवस्थाओं के लिये माफी मांगी ।

Rio Olympics 2016 से जुड़ी तमाम खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करें