न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री पद से पिछले सप्ताह जॉन की द्वारा इस्तीफा देने की चौंका देने वाली घोषणा किए जाने के बाद बिल इंग्लिश ने देश के नए प्रधानमंत्री के रूप में सोमवार (12 दिसंबर) को शपथ ली। इंग्लिश इससे पहले वित्त मंत्री का कार्यभार संभाल रहे थे। नेशनल पार्टी कॉकस ने सोमवा सुबह एक बैठक में इंग्लिश को सर्वसम्मति से समर्थन दिया और वह औपचारिक रूप से कार्यभार संभालने के लिए कुछ घंटों बाद वेलिंगटन में गवर्नमेंट हाउस पहुंचे। स्टेट सर्विसेज मंत्री पाउला बेनेट को उप प्रधानमंत्री नामित किया गया है। इंग्लिश (54) ने कहा कि वह की के उप प्रधानमंत्री एवं वित्त मंत्री के तौर पर आठ वर्ष सेवाएं देने के बाद शीर्ष पद का कार्यभार संभालने को लेकर ‘उत्साहित एवं आभारी’ हैं ।
उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘यह आर्थिक विकास का समर्थन करने वाली सरकार होगी और इस बात को सुनिश्चित किया जाएगा कि विकास के लाभों को व्यापक स्तर पर साझा किया जाए।’ नेशनल पार्टी अध्यक्ष पीटर गुडफेलो ने कहा, ‘बिल एवं पाउला बेहतरीन नेता हैं जो अनुभव एवं नई सोच का अच्छा मिश्रण हैं।’ उन्होंने कहा, ‘उनके नेतृत्व में न्यूजीलैंडवासियों को, जैसा कि वे उम्मीद करते हैं, स्थायी सरकार से लाभ मिलते रहेंगे और यह सरकार परिवारों एवं व्यापारियों के लिए अच्छे परिणाम देने पर समर्पण भाव से ध्यान देती रहेगी।’

