डेमोक्रेटिक सीनेटर बर्नी सैंडर्स ने भारतीय-अमेरिकी समाज सेवक पीटर जैकब का समर्थन किया है जो न्यू जर्सी सीट से अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के लिए दौड़ में हैं। इस सीट को मजबूत रिपब्लिकन गढ़ के रूप में जाना जाता है। सैंडर्स के समर्थन से 30 वर्षीय जैकब के चुनावी अभियान को बहुत अधिक बल मिलने की संभावना जतायी जा रही है जो मौजूदा रिपब्लिकन लियोनार्ड लांस को हराने के प्रयास में लगे हैं। गौरतलब है कि लांस वर्ष 2009 से न्यू जर्सी के कांग्रेसनल डिस्ट्रिक्ट सात का प्रतिनिधित्व करते आ रहे हैं।
स्थानीय, राज्य स्तरीय और कांग्रेस के लिए नवंबर में होने वाले चुनावों के लिए जिन 60 उदार डेमोक्रेटिक उम्मीदवारों के नामों की घोषणा सैडंर्स की तरफ से की गयी है उसमें जैकब का नाम भी शामिल है। इस सूची को सैंडर्स की नयी पहल ‘आर रिवोल्यूशन’ की वेबसाइट पर पोस्ट किया गया है।
वेबसाइट पर लिखा गया है, ‘‘देश के न्यू जर्सी इलाके में एक भारतीय-अमेरिकी परिवार में पले बढ़े जैकब समझते हैं कि सफलता के लिए सुरक्षित और संवेदनशील समाज कितना अहम है।’’

