ब्रसेल्स में बल्जियम के अपराध विज्ञान संस्थान में सोमवार (29 अगस्त) को विस्फोट हुआ जिस वजह से आग लग गई और काफी नुकसान हुआ लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ। बेल्जियम के मीडिया ने कहा कि विस्फोट एक कार की वजह से हुआ जिसने इमारत को टक्कर मारी। बीती मार्च को शहर के हवाई अड्डे और मेट्रो पर हुए फिदाई हमले के बाद बेल्जियम हाई अलर्ट पर था। इसके बावजूद यह हुआ। उस हमले की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट ने ली थी। अभियोजक कार्यालय के एक प्रवक्ता ने एएफपी से कहा कि उत्तरी ब्रसेल्स के उपनगर नेदर-ओवर-हीमबीक में घटनास्थल पर कोई नहीं था। उन्होंने विस्फोट की वजह पर टिप्पणी करने से इनकार करते हुए सिर्फ इतना कहा कि धमाका आपराधिक प्रकृति का था। प्रवक्ता ने कहा कि अभियोजक ने एक ‘संकट केंद्र’ स्थापित किया है।
दमकल सेवा के प्रवक्ता पिअर मेस ने कहा कि शायद यह दुर्घटनावश नहीं था।
उन्होंने कहा कि विस्फोट बेहद शक्तिशाली था, जिससे प्रयोगशाला की खिड़कियां उड़कर दर्जनों मीटर दूर तक चली गईं। उन्होंने कहा कि तकरीबन 30 दमकल कर्मी आग पर काबू पाने के लिए देर रात लगभग तीन बजे से ही घटनास्थल पर है। आरटीबीएफ टीवी ने कहा कि दो संदिग्धों ने कार संस्थान में घुसा दी और कोई ज्वलनशील उपकरण भी फेंका। यह संस्थान बेल्जियम की न्याय व्यवस्था का हिस्सा है। इसके कामों में आपराधिक मामलों से संबंधित वैज्ञानिक विश्लेषण करना और पैनल प्रणाली के कामकाज का अध्ययन करना शामिल है।
पांच संदिग्ध गिरफ्तार :अभियोजक
बेल्जियम की पुलिस ने सोमवार (29 अगस्त) को ब्रसेल्स के उत्तर में स्थित देश की राष्ट्रीय अपराध प्रयोगशाला में विस्फोट के बाद पांच संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया है। अभियोजकों के अनुसार विस्फोट से बड़ा नुकसान हुआ है लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ। ब्रसेल्स के अभियोजन कार्यालय की प्रवक्ता इने वान वाइमेर्श ने एक प्रेस ब्रीफिंग में कहा, ‘पास के इलाके से पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उनसे फिलहाल पूछताछ की जा रही है और पता लगाया जा रहा है कि घटना में उनकी तो भूमिका नहीं थी।’
