छुट्टियों के दौरान ब्रसेल्स में हमले की साजिश रचने के संदेह में बेल्जियम में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। संघीय अभियोजन कार्यालय ने बताया कि जांच से गंभीर हमलों के खतरे का खुलासा हुआ है जिसके तहत साल के आखिर में होने वाली छुट्टियों के दौरान ब्रसेल्स के महत्त्वपूर्ण स्थानों को निशाना बनाया जाता। जांच से जुड़े एक करीबी सूत्र ने बताया कि बेल्जियम की राजधानी का मुख्य चौराहा संदिग्ध निशानों में एक था जहां अवकाश के समय बड़ी संख्या में लोग खरीदारी और सैर सपाटे के लिए जुटते हैं।

अभियोजन कार्यालय के अनुसार ब्रसेल्स क्षेत्र, लीज क्षेत्र और फ्लेमिश ब्रेबेंट इलाके में रविवार और सोमवार को तलाशी के बाद दोनों संदिग्ध गिरफ्तार किए गए। कार्यालय ने उनका नाम या अन्य कोई ब्योरा नहीं दिया। अभियोजन कार्यालय के मुताबिक एक पर आतंकवादियों के नेता तथा आतंकवादी गतिविधियों के लिए उनकी भर्ती करने का आरोप है, जबकि दूसरे पर आतंकवादी गतिविधियों में मुख्य या सहायक के रूप में काम करने का आरोप है।

तलाशी के दौरान सेना जैसी प्रशिक्षण वर्दी, इस्लामिक स्टेट की प्रचार सामग्री और कंप्यूटर जब्त किए गए। लेकिन कोई हथियार या विस्फोटक नहीं मिला। अधिकारी ने बताया कि छह लोग पूछताछ के लिए हिरासत में लिए गए थे जिनमें से चार को बाद में छोड़ दिया गया।

अभियोजन कार्यालय के अनुसार और कोई जानकारी सार्वजनिक नहीं की जाएगी, लेकिन यह जांच पेरिस के 13 नवंबर के सिलसिले में नहीं थी। रिंगलीडर समझे जाने वाले अब्दुलहामिद एबाउद और भगोड़े सलाह अब्देसलाम सहित पेरिस हमले के कई संदिग्धों का बेल्जियम से संबंध है। पेरिस हमले के बाद ब्रसेल्स में सुरक्षा एकदम कड़ी कर दी गई है।