बेल्जियम में एक मामले को लेकर समूचे देश में कई स्थानों पर शुक्रवार (17 जून) पूरी रात ‘आतंकवाद विरोधी’ छापे मारे गए और 12 लोगों को पकड़ा गया। बेल्जियम में अभियोजन पक्ष ने शनिवार (18 जून) बताया कि इस मामले में ‘तत्काल हस्तक्षेप’ जरूरी था। संघीय अभियोजकों ने एक बयान में कहा कि यह छापेमारी ब्रसेल्स, फ्लैंडर्स और वैलोनिया में 16 जगहों पर की गई। उन्होंने बताया कि इस दौरान अब तक कोई हथियार या गोलाबारूद बरामद नहीं किया गया।
बयान में कहा गया, ‘40 लोगों को पूछताछ के लिए ले जाया गया। 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जांच से जुड़े न्यायाधीश शनिवार (18 जून) दोपहर बाद इनको हिरासत में भेजने के बारे में फैसला करेंगे।’ अभियोजकों ने कहा, ‘कुल 152 गैरेज लॉकअप की भी तलाशी ली गई है। बरामद वस्तुओं और गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान के संदर्भ में फिलहाल कोई सूचना प्रदान नहीं की जा सकती।’
