बेल्जियम पुलिस ने पेरिस में आतंकवादी हमलों को अंजाम देने से पूर्व संदिग्धों की ओर से इस्तेमाल किए गए तीन मकानों का पता लगा लिया है। संघीय अभियोजन पक्ष के प्रवक्ता एरिक वान देर सैप्ट ने एक बयान में बताया कि, ‘‘ जांचकर्ता तीन परिसरों की पहचान करने में सफल रहे हैं, जिनका इस्तेमाल साजिशकर्ताओं ने बीते 13 नवंबर 2015 के हमले को अंजाम देने से पहले किया था।’’
इन परिसरों में शर्लेरओम शहर स्थित एक फ्लैट भी शामिल है, जहां जांचकर्ताओं को संदिग्ध मुख्य साजिशकर्ता अब्दुलहामिद अबौद और बिलाल हादफी की उंगलियों के निशान मिले हैं। हादफी ने हमलों की रात फ्रांसीसी स्टेडियम के सामने खुद को विस्फोट से उड़ा लिया था। अभियोजकों ने ब्रसेल्स के शारबीक में भी एक फ्लैट का उल्लेख किया था, जिसकी पहचान पहले ही शुक्रवार को की जा चुकी है। इसके अलावा फ्रांसीसी सीमा के समीप गांव औवेलिस में भी एक छोटे से घर की पहचान की है।
औवेलिस स्थित घर की बीते 26 नवंबर को तथा शर्लेरओम आवास की नौ दिसंबर को तलाशी ली गयी थी। हालांकि इन दोनों ही घरों में से कोई विस्फोटक सामग्री या हथियार बरामद नहीं किया गया।
अभियोजकों ने बताया कि इन तीनों मकानों को फर्जी नामों पर किराए पर लिया गया था और किराए का भुगतान नकद किया गया। औवेलिस मकान के मामले में फर्जी नाम उस व्यक्ति का था जिसे नौ सितंबर को बुडापेस्ट में मुख्य संदिग्ध सालेह अब्देसलाम ने अपने साथ लिया था और जो इस समय फरार है।
पेरिस में आतंकवादी हमलों में 130 लोगों के मारे जाने और 350 के घायल होने के बाद से ही 26 साल के अब्देसलाम की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तलाश जारी है । अभियोजकों ने शुक्रवार को बताया कि शेरबीक स्थित मकान की दिसंबर में ली गयी तलाशी में अब्देसलाम की उंगलियों के निशान, संभावित आत्मघाती हमलों में इस्तेमाल के लिए हाथों से तैयार की गई बेल्ट और विस्फोटकों के अवशेष बरामद किए गए थे ।