चीन ने अमेरिका की चेतावनी को नजरअंदाज करते हुए विवादित दक्षिण चीन सागर में अपने बहुत सारे पोत तैनात कर दिए हैं। चीनी पोत विवादित जल क्षेत्र में फिलीपीन्स के समुद्र तट के नजदीक पिछले एक हफ्ते से डेरा डाले हुए हैं।
अमेरिकी अखबार न्यूयार्क टाइम्स ने फिलीपींस के रक्षा मंत्री डेल्फिन लॉरेंजाना के द्वारा दिए गए एक इंटरव्यू के आधार पर लिखा है, ‘फिलीपीन्स के रक्षा विभाग के पास विवादित जलक्षेत्र में तैनात चीनी पोतों की तस्वीरें हैं। इस तस्वीर में चीनी कोस्ट गार्ड के चार पोतों सहित छह अन्य जहाज़ दिखाई दे रहे हैं, जो ‘स्कारबॉरो शोल’ से बमुश्किल एक मील की दूरी पर तैनात हैं।’ स्कारबॉरो शोल वही विवादित जल क्षेत्र है, जिस पर चीन और फिलीपीन्स दोनों अपना दावा ठोंकते रहे हैं।
ये सब माजरा उस दौरान घटित हुआ है जब अमेरिका राष्ट्रपति बराक ओबामा चीन के हैंगझोउ में आयोजित जी20 सम्मेलन में हिस्सा ले रहे हैं और इस दौरान दक्षिण चीन सागर मुद्दे पर उनकी चीनी राष्ट्रपति शी जिंगपिंग के साथ बैठक भी हुई है। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा इससे पहले कई मौकों पर चीन को चेता चुके हैं कि वह दक्षिण चीन सागर में विवाद पैदा करने से बाज आए।
Read Also: मलेशिया में श्रीलंका के उच्चायुक्त की पिटाई मामले में 5 आरोपी गिरफ्तार
जी-20 सम्मेलन के दौरान सोमवार को ही बराक ओबामा ने चीन के आक्रामक व्यवहार पर आपत्ति जताते हुए कहा था कि इस विवादित मुद्दे पर उसके आक्रामक रवैये के कारण पड़ोसी देश चिंतित हैं। ओबामा ने चीन को नियंत्रण में रहने की सलाह देते हुए चेताया था कि उसकी इस मुद्दे पर आक्रामकता के नतीजे सामने आएंगे।
Read Also: फिलिपींस के राष्ट्रपति ने ओबामा को दी गालियां तो अमेरिका ने रद्द की मुलाकात
हालांकि, ओबामा ने इससे पहले मार्च में भी चीन को चेतावनी देते हुए कहा था कि वह ‘स्कारबॉरो शोल’ के पास मानव निर्मित (आर्टिफिशल) आइलैंड बनाने की कोशिश नहीं करे। अब अमेरिकी अधिकारियों को इस बात का इंतजार है कि ओबामा की चेतावनियों और जी-20 सम्मेलन के खत्म होने के बाद ‘स्कारबॉरो शोल’ पर चीन का अगला कदम क्या होता है।
