टेस्ला के सीईओ एलन मस्क और ट्विटर के बीच विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। एलन मस्क ने ट्विटर डील से पीछे हटने के बाद कहा है कि उन्होंने ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल को 28 जून को एक मैसेज भेजा था, जिसमें उन्होंने ट्विटर के वकीलों के रवैए पर नाराजगी व्यक्त की थी। एलन मस्क ने पराग अग्रवाल से कहा था कि कंपनी के वकील वित्तीय विवरण की जानकारी मांगने पर परेशानी पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं।

समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक एलन मस्क ने यह संदेश टि्वटर के सीईओ को तब भेजा जब ट्विटर ने एलन मस्क से पूछा था कि वह टि्वटर डील को किस तरीके से करेंगे। इसके जवाब में एलन मस्क ने ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल को कथित तौर पर लिखा था, “आपके वकील इन वार्तालापों का उपयोग परेशानी पैदा करने के लिए कर रहे हैं। इसे रोकने की जरूरत है।”

कुछ दिन पहले ही टि्वटर के सीईओ एलन मस्क पर ट्विटर ने डील से पीछे हटने के कारण मुकदमा दायर किया है। ट्विटर का आरोप है कि एलन मस्क पीछे हटने की कोशिश कर रहे हैं और उन्होंने जो वादा किया था और तय राशि पर डील की शर्तों को पूरा नहीं कर रहा है।

कुछ दिन पहले ही एलन मस्क ने कहा था कि मैं ट्विटर नहीं खरीद सकता क्योंकि ट्विटर BOT का खुलासा नहीं कर रहा है। वह मुझे कोर्ट के जरिए ट्विटर खरीदने के लिए मजबूर करना चाहते हैं लेकिन अब उन्हें कोर्ट में BOT का खुलासा करना होगा। एलन मस्क ने 8 जुलाई को ट्विटर डील रद्द करने का ऐलान किया था। उन्होंने आरोप लगाया था कि ट्विटर BOT की सही जानकारी नहीं दे रहा है और इसलिए वह ट्विटर डील रद्द कर रहे हैं।

एलन मस्क ने 13 अप्रैल को ट्विटर खरीदने का ऐलान किया था और इस दौरान उनके फैसले से सभी लोग चौक गए थे। एलन मस्क ने 54.20 यूएस डॉलर प्रति शेयर की राशि पर ट्विटर खरीदने का फैसला किया था। यह डील करीब 44 बिलीयन डॉलर की थी। लेकिन उसके करीब 1 महीने बाद यानी 13 मई को ही एलन मस्क ने ट्विटर डील को होल्ड पर डाल दिया था और उन्होंने BOT अकाउंट को इसका कारण बताया था।