बच्चों की चहेती बार्बी डॉल ने पहली बार हिजाब पहना है और इसकी प्रेरणा अमेरिका की एक मुस्लिम खिलाड़ी से मिली है। बार्बी डॉल के इस नए संस्करण की प्रेरणा तलवारबाज इब्तिहाज मुहम्मद से मिली है जो ओलंपिक पदक जीतने वाली पहली मुस्लिम अमेरिकी महिला है। मुहम्मद ने रियो ओलंपिक 2016 में महिलाओं की टीम फायल स्पार्धा में कांस्य पदक जीता था। वह हिजाब पहनकर खेलने वाली पहली अमेरिकी ओलंपियन हैं।

इसके अलावा ओलंपिक पदक जीतने वाली पहली मुस्लिम अमेरिकी महिला हैं। बार्बी डॉल बनाने वाली कंपनी माटेल ने कहा कि यह डॉल अगले साल आनलाइन उपलब्ध होगी। मुहम्मद ने कहा था कि उसे लगा कि बाकी मुस्लिम महिलाओं के साथ एकजुटता दिखाने के लिए उसका हिजाब पहनना जरूरी है। बार्बी की शेरो डाल में उसे तलवारबाजी की पोशाक पहने, हाथ में हेलमेट लिए और हिजाब पहने दिखाया गया है।