जर्मनी के म्‍यूनिख शहर में गोलीबारी की खबर जब सामने आई उस समय अमेरिका के राष्‍ट्रपति बराक ओबामा जोक चुना रहे थे। ओबामा ने व्‍हाइट हाउस में रिपोर्टर्स को इस बारे में जानकारी दी। इसके बाद उन्‍होंने ऐसी बात कही कि वहां मौजूद सभी लोग हंसने लगे। साथ ही ओबामा खुद भी मुस्‍कुरा उठे। उन्‍होंने कहा, ”आप में से कुछ लोगों को पता है कि जर्मनी में गोलीबारी हो रही है। हमें अभी तक नहीं पता है कि वहां क्‍या हो रहा है लेकिन जिन लोगों को चोट पहुंची है हम उनके साथ हैं। जर्मनी हमारा करीबी साथी है। इसलिए हम उन्‍हें सभी तरह का सहयोग देने का वादा करते हैं।’ कुछ देर रूकने के बाद ओबामा ने आतंकी हमलों के आम जीवन पर पड़ने वाले असर का जिक्र किया।

उन्‍होंने कहा, ”पिछले दो सप्‍ताह से मैं जो कुछ कह रहा हूं यह उसकी याद दिलाता है। हमारा जीने का तरीका, हमारी आजादी, रोजाना काम पर जाने की हमारी क्षमता, बच्‍चों को पालना।” इसके बाद अपनी बेटी मालिया के कॉलेज छोड़ने की बात का जिक्र करते हुए उन्‍होंने कहा, ”और उन्‍हें बड़े होते हुए और हाई स्‍कूल से ग्रेजुएट होते हुए और अब अपने पिता को छोड़ते हुए देखना।” इसके बाद वे अपना सिर हिलाने लगे और तनाव भरे कमरे में सब हंसने लगे। ओबामा ने माफी मांगते हुए कहा, ”मुझे माफ कीजिए। मैं कुछ ज्‍यादा ही पर्सनल हो गया।”

गौरतलब है कि जर्मनी के म्‍यूनिख शहर में गोलीबारी में नौ लोग मारे गए। हमलावर ने बाद में आत्‍महत्‍या कर ली। इस हमले में 16 लोग घायल भी हुए हैं।