अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा प्रसिडेंट पद से रिटायर होने के बाद अपनी पत्नी मिशेल ओबामा और अपने दोस्त रिचर्ड ब्रैसनन के साथ इन दिनों छुट्टियां माना रहे हैं। बराक और मिशेल इस समय ब्रैसनन के ही ब्रिटिश वर्जिन आइलैंड पर अपनी छुट्टियां बिता रहे हैं। उनके दोस्त बैसनन ने ओबामा की फोटो माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर शेयर की है। इस फोटो में बराक ओबामा काइट सर्फिंग करते हुए नजर आ रहे हैं। वर्जिन ग्रुप के मालिक और अरबपति रिचर्ड ब्रैसनन मोसकिटो द्वीप पर करीब 120 एकड़ की जमीन के मालिक हैं जो ब्रिटिश वर्जिन आईलैंड का हिस्सा है। ओबामा की यह फोटो सोशल मीडिया पर खूब शेयर की जा रही है। इससे पता चलता है कि ओबामा के राष्ट्रपति पद से रिटायर होने के बाद भी उनकी लोकप्रियता कम नहीं हुई है।
ब्रैसनन ने अपने ब्लॉग पोस्ट में लिखा- ओबामा (जो कि मूल रूप से हवाई के रहने वाले हैं) ने बताया कि जब वह राष्ट्रपति थे तो उस समय सुरक्षा इंतजामों को ध्यान में रखते हुए उनको सर्फिंग करने से रोका गया था। अब यह कुछ दिन काइट सर्फिंग सीखने के बाद ओबामा ने बैसनन को चैलेंज दिया। ब्रैसनन के मुताबिक वह भी फ्यॉलबोर्ड सर्फिंग सीखना चाहते थे और ऐसे में दोनों ने एक फ्रेंडली चैलेंज एक-दूसरे को दिया। यह चैलेंज ओबामा ने जीत लिया। उन्होंने कहा कि अपने द्वीप पर ओबामा और उनके परिवार को आमंत्रित करने का और उनका यहां आना मेरी लिए बहुत बड़े सम्मान की बात है। उन्होंने कहा कि काइटसर्फिंग सीखने के लिए ओबामा ने दो दिन खर्च किए।
गौरतलब है कि 55 वर्षीय ओबामा ने डोनाल्ड ट्रंप को अमेरिका की सत्ता सौंपने के बाद अपने परिवार के साथ लंबी छुट्टियां बीताने के लिए ब्रिटिश वर्जिन आइलैंड पहुंचे थे। मेल ऑनलाइन की रिपोर्ट के मुताबिक ओबामा, ब्रैसनन के प्राइवेट जेट से पिछले सोमवार को वर्जिन आइलैंड पहुंचे थे। इस दौरान ओबामा परिवार को काफी खुश देखा गया औेर कैरेबियन सन की धूप लेकर आराम करते हुए देखा गया।
Challenged @barackobama to a kitesurf vs foilboard learning contest – here’s what happened https://t.co/5hwjOvy2TK pic.twitter.com/wEGSjL2TAr
— Richard Branson (@richardbranson) February 7, 2017
Who won when I challenged @barackobama to a battle of the waves? Watch the video to find out https://t.co/5hwjOvy2TK pic.twitter.com/LNdAu5gj1m
— Richard Branson (@richardbranson) February 7, 2017
Could I learn to foilboard before @barackobama learned to kitesurf? Love this video of our friendly battle https://t.co/5hwjOvy2TK pic.twitter.com/XJpj3Ps5bl
— Richard Branson (@richardbranson) February 7, 2017
