बराक ओबामा ने हिलेरी क्लिंटन को डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से उम्‍मीदवार बनने के लिए जादुई आंकड़े को पार करने के बाद उनका समर्थन किया है। उन्‍होंने एक वीडियो संदेश में कहा, मैं उनके साथ हूं। ये वीडियो सोशल साइट ट्विटर पर शेयर किया गया, जिसमें हिलेरी के प्रति ओबामा की खुशी साफ तौर दिख रही है।

इसके बाद ओबामा ने ट्विटर पर भी हिलेरी के साथ एक फोटो शेयर करते हुए उनके राष्ट्रपति बनने की अपने पोस्ट कुछ इस तरह खुशी जाहिर की।

डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से उम्‍मीदवारी हासिल करने के लिए महीनों चले प्राइमरी चुनावों के दौरान ओबामा ने चुप्‍पी साधे रखी। लेकिन हिलेरी क्लिंटन के निकटतम प्रतिद्वंद्वी बर्नी सैंडर्स से मुलाकात के बाद लगाए जा रहे कयासों के बीच ओबामा ने हिलेरी क्लिंटन को पहली महिला के रूप में इस जादुई आंकड़े को छूकर इतिहास रचने की बधाई दी।