बराक ओबामा ने हिलेरी क्लिंटन को डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से उम्मीदवार बनने के लिए जादुई आंकड़े को पार करने के बाद उनका समर्थन किया है। उन्होंने एक वीडियो संदेश में कहा, मैं उनके साथ हूं। ये वीडियो सोशल साइट ट्विटर पर शेयर किया गया, जिसमें हिलेरी के प्रति ओबामा की खुशी साफ तौर दिख रही है।
“She’s got the courage, the compassion, and the heart to get the job done.”
Watch President Obama endorse Hillary.https://t.co/DzKgMFgdmP
— Hillary Clinton (@HillaryClinton) 9 June 2016
इसके बाद ओबामा ने ट्विटर पर भी हिलेरी के साथ एक फोटो शेयर करते हुए उनके राष्ट्रपति बनने की अपने पोस्ट कुछ इस तरह खुशी जाहिर की।
“I’m with her, I’m fired up, and I can’t wait to get out there and campaign for Hillary.” —@POTUS pic.twitter.com/ptbhfpCooQ
— Hillary Clinton (@HillaryClinton) 9 June 2016
डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से उम्मीदवारी हासिल करने के लिए महीनों चले प्राइमरी चुनावों के दौरान ओबामा ने चुप्पी साधे रखी। लेकिन हिलेरी क्लिंटन के निकटतम प्रतिद्वंद्वी बर्नी सैंडर्स से मुलाकात के बाद लगाए जा रहे कयासों के बीच ओबामा ने हिलेरी क्लिंटन को पहली महिला के रूप में इस जादुई आंकड़े को छूकर इतिहास रचने की बधाई दी।