अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने ब्रिटिश सांसद जो कॉक्स के पति से बात कर उनके प्रति अपनी संवेदना जाहिर करते हुए इस ‘जघन्य अपराध’ की निंदा की। ब्रिटिश सांसद जो कॉक्स की एक व्यक्ति ने निर्मम हत्या कर दी थी, जिसे अति दक्षिणपंथी विचारधारा वाला व्यक्ति बताया जा रहा है। व्हाइट हाउस ने बताया कि ओबामा ने शुक्रवार (17 जून) को एयर फोर्स वन से ब्रेंडन कॉक्स को फोन किया था। इसके अनुसार, ‘राष्ट्रपति ओबामा ने अमेरिकी जनता की ओर से श्रीमान कॉक्स और उनके दो छोटे बच्चों, उनके मित्र, सहयोगियों और उनके निर्वाचन क्षेत्र के लोगों के प्रति अपनी गहरी संवेदना प्रकट की।’
व्हाइट हाउस ने फोन पर हुई बातचीत का उल्लेख करते हुए कहा, ‘राष्ट्रपति ओबामा ने इस बात का उल्लेख किया कि दूसरों के प्रति उनकी नि:स्वार्थ सेवा के कारण दुनिया एक बेहतर जगह बनी है और उस जघन्य अपराध को न्यायोचित नहीं ठहराया जा सकता जिसने एक समर्पित पत्नी, मां और एक जन सेवक के परिवार, समुदाय और एक राष्ट्र को वंचित कर दिया।’
गुरुवार (16 जून) को ब्रिटेन में 41 वर्षीय जो कॉक्स के निर्वाचन क्षेत्र बर्स्टल में एक बैठक के बाद उन पर हमला हुआ। उन पर दो बार गोली चलाई गई और जमीन पर गिरने के बाद हमलावर ने उन्हें पैर से मारा और उन पर चाकू से वार किया। आपात सेवा के वहां पहुंचने तक जो कॉक्स सड़क पर ही खून से लथपथ पड़ी थीं। चश्मदीदों ने बताया कि हमलावर ने उन्हें तीसरी गोली भी मारी और एक शख्स उसे काबू में करता उससे पहले संदिग्ध ने अपनी बंदूक में फिर से गोलियां भरने की कोशिश की। व्यक्ति को मामूली चोटें आईं और गिरफ्तार किए जाने से पहले संदिग्ध वहां से फरार हो गया था।