अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा भले ही डेमोक्रेटिक पार्टी की केंडिडेट हिलेरी क्लिंटन को सपोर्ट कर रहे हों, लेकिन उनके सौतेले भाई मलिक ओबामा ने रिपब्लिकन पार्टी के डोनाल्ड ट्रंप को सपोर्ट करने का फैसला किया है। मलिक ने बताया कि उन्हें बराक ओबामा का काम पसंद नहीं आया और वह डोनाल्ड ट्रंप को पंसद करते हैं। मलिक ओबामा ने यह बात Reuters से बातचीत के दौरान बताई, उनकी यह बातचीत फोन पर हुई थी। इस वक्त मलिक अपने केन्या वाले घर पर हैं। मलिक के पास यूएस की सिटिजनशिप भी है। वह 1985 से वॉशिंगटन में रह रहे हैं। मलिक वहां कंसलटेंट के रूप में कई कंपनियों में काम कर चुके हैं। मलिक ने कहा, ‘मैं मुस्लिम हूं, लेकिन इस्लाम के नाम पर लोगों की जान लेने को मैं सपोर्ट नहीं करता।’
मलिक अपने भाई बराक के काम से खुश नहीं हैं। उनका मानना है कि ओबामा ने व्हाइट हाउस में रहते हुए अमेरिका के लोगों के लिए वह सब नहीं किया जो उन्हें करना चाहिए था। मलिक ने बताया कि 2008 में ओबामा के जीतने पर यूएस के साथ-साथ केन्या ने भी उनसे कई उम्मीदें लगा ली थीं। वहीं डोनाल्ड ट्रंप की तारीफ करते हुए मलिक ने कहा, ‘देश की सुरक्षा के लिए उनके द्वारा सोची गई पॉलीसी मुझे पसंद हैं। वह बड़े ही सीधे व्यक्ति हैं और दिल से बोलते हैं। वह राजनीतिक फायदा लेने के लिए कुछ भी नहीं बोलते। ‘
Read Also: डोनाल्ड ट्रंप की पत्नी ने ‘चुराई’ बराक ओबामा की वाइफ की स्पीच !
इससे पहले 2008 में ओबामा के राष्ट्रपति बनने पर केन्या का कोलेगो गांव सच में बहुत खुश था। यह वही गांव हैं जहां पर ओबामा के पिता का जन्म हुआ था। यहीं से वह पढ़ने के लिए यूएस के हवाई गए। हवाई में ही बराक ओबामा का जन्म हुआ था।
