मुस्लिम बहुल बांग्लादेश में धर्मनिरपेक्ष और अल्पसंख्यक विद्वानों पर चरमपंथियों के हमलों के आलोक में एक लाख से ज्यादा इस्लामी विद्वानों और धर्मगुरुओं ने देश में हिंसक चरमपंथ के खिलाफ शनिवार (18 जून) को एक फतवा जारी किया। फतवा को यहां प्रकाशित किया गया। इस पर कुल 1,01,524 इस्लामी धर्मगुरुओं ने हस्ताक्षर किए हैं। इनमें इमाम भी शामिल हैं। इस फतवे में अल्पसंख्यकों और धर्मनिरपेक्ष कार्यकर्ताओं पर हमलों की निंदा की गयी है।
दि डेली स्टार के अनुसार बांग्लादेश जमियतुल उलेमा के अध्यक्ष फरीद उद्दीन मसूद ने कहा कि ये कट्टरपंथी आतंकवादी न सिर्फ मुस्लिमों और इस्लाम के शत्रु हैं बल्कि वे मानवता के भी दुश्मन हैं। फतवे में देश में शांति, सौहार्द्र और सहिष्णुता का आह्वान किया गया है। उन्होंने कहा कि फतवों से भले ही आतंकवाद पूरी तरह से खत्म नहीं हो लेकिन इससे हिंसा पर काबू पाने में निश्चित रूप से मदद मिलेगी।