दक्षिण मध्य बांग्लादेश में एक नाव के पलटने के बाद गुरुवार (22 सितंबर) को चार नाबालिगों का शव बरामद होने के साथ घटना में मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 18 हो गई। बांग्लादेश इनलैंड वाटर ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी (बीआईडब्ल्यूटीए) ने कहा कि क्षतिग्रस्त नाव के भीतर चार नाबालिगों के शव पाए गए। बुधवार (21 सितंबर) संध्या नदी में नाव डूब गई थी। उस समय यात्री उसमें सवार हो रहे थे। पुलिस ने बताया कि बचावकर्ताओं ने 14 शव बाहर निकाले जबकि 25 अन्य लोग अब भी लापता हैं। बांग्लादेश में यात्री नावों की दुर्घटना आम है। पिछले साल फरवरी में मध्य बांग्लादेश में एक नाव हादसे में 69 लोग मारे गए थे।