बांग्लादेश की फैक्टरी में बॉयलर फटने से लगी आग में शनिवार को कम से कम 25 लोग मारे गए हैं। मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका व्यक्त की गई है। अधिकारियों ने रविवार को बताया कि हादसे के बाद से अभी 11 लोग लापता हैं।राजधानी ढाका के उत्तरी भाग में टोंगी औद्योगिक क्षेत्र स्थित चार मंजिला टेम्पको पैकेजिंग फैक्टरी में आग लग गई थी। गाजीपुर प्रशासन की ओर से खोले गए नियंत्रण कक्ष की एक अधिकारी फातिमा-तुज-जोहरा ने कहा कि रिश्तेदारों से मिली सूचनाओं के मुताबिक, अभी भी 11 लोग लापता हैं। विस्फोट के वक्त इस पैकेजिंग ईकाई में करीब सौ लोग मौजूद थे।
भवन मेंं ज्वलनशीन रसायन रखे होने के कारण विस्फोट के बाद आग तेजी से फैल गई। हादसे के 24 घंटे से भी ज्यादा गुजर चुके हैं और लापता लोगों के रिश्तेदार घटनास्थल पर मौजूद हैं। हादसे में शनिवार को इस भवन का एक हिस्सा पूरी तरह जल गया है। औद्योगिक मंत्री आमिर हुुसैन अमु ने कहा कि बांग्लादेश सरकार इसमें लारवाही के लिए दोषी पाए जाने वाले के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी। घटनास्थल का मुआयना करने के बाद अमु ने रविवार को कहा कि मामले की जांच की जा रही है, यदि कोई दोषी पाया गया तो कार्रवाई होगी। उन्होंंने कहा कि मंत्रालय ने सभी फैक्टरियों में उनके उपकरणों की जांच करने के लिए अभियान चलाने का फैसला लिया है।.