विस्फोट के बाद तीन दिन से बंद इरावन ब्रह्मा मंदिर आज एक बार फिर पूजा अर्चना और पर्यटकों के लिए खोल दिया गया जबकि पुलिस ने संदिग्ध हमलावर को पकड़ने के लिए अपनी मुहिम तेज कर दी।
मंदिर खुलने पर बौद्ध भिक्षुओं ने आज सुबह मंदिर में पूजा अर्चना की जबकि श्रद्धालुओं ने अपने मृत प्रियजन की याद में कपड़े दान किए।
एक व्यस्त चौराहे पर भीड़ भाड़ भरे इलाके में स्थित पर्यटकों के बीच लोकप्रिय इस मंदिर में सोमवार को हुए जोरदार विस्फोट में 20 लोगों की मौत हो गई। थाइलैंड के इतिहास में सबसे खतरनाक माने जा रहे इस विस्फोट में नौ विदेशी पर्यटकों की भी मौत हुई।
दैनिक ‘नेशन’ के मुताबिक मृतकों में से सात की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। अधिकारी सात मृतकों की शिनाख्त के लिए अब भी मशक्कत कर रहे हैं। इनमें चार महिलाएं, एक लड़की और एक पुरूष के शव हैं। सातवां शव पहचानने के लायक नहीं है।
इसी बीच, सुरक्षा अधिकारियों ने सीसीटीवी के फुटेज के आधार पर पीली शर्ट वाले एक संदिग्ध व्यक्ति की तलाश तेज कर दी है। फुटेज में इस संदिग्ध व्यक्ति को एक बैंच के नीच एक बैग रखते हुए और विस्फोट से ठीक पहले वहां से निकलता पाया गया है।