थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में आज तब दहशत का माहौल हो गया जब इरावन धार्मिक स्‍थल पर जबरदस्‍त आतंकी धमाका हुआ। ख़बर है कि इस धमाके में अब तक 15 लोगों की मौत हो गई है। वहीं 80 से ज्‍यादा लोग घायल हो घए हैं। थाई पुलिस की मानें तो यह एक आतंकी हमला है।

सूत्रों की मानें तो जिस इलाके में विस्फोट हुआ है वह बैंकॉक का बिजनेस हब से मशहूर है।

थाइलैंड के राष्ट्रीय पुलिस प्रवक्ता ले. जनरल प्राउत ने कहा कि, ‘मैं धमाके की पुष्टि करता हूं, लेकिन धमाका किस प्रकार का था, इस बारे में अभी कुछ कहा नहीं जा सकता।’ बताया जा रहा है कि घटना स्थल पर कई छत-विक्षत शव पड़े हैं।


बताया जा रहा है कि बम किसी मोटर साइकिल पर रखा गया था। थाई पुलिस के मुताबिक ये एक आतंकी हमला है।

बैंकॉक, धमाका, बैंकॉक धमाका, बैंकॉक आतंकी हमला, bangkok, bangkok blast, bangkok bomb blast, blast in bangkok, bangkok bomb blast, bangkok bomb blast deaths, death in bangkok blast, blast in central bangkok, bangkok explosion, bangkok bomb blast, world news
बैंकॉक में भीषण धमाका

 

हालांकि विस्फोट के कारणों के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।